चाईबासा.
संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत खूंटपानी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पांड्राशाली चौक पर सादा समारोह आयोजित किया. प्रखंड की 10 पंचायतों के अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र बांटे गये. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो ने की. मुख्य अतिथि प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक बारीक व जिला प्रशिक्षक समीर सुंडी उपस्थित थे. प्रखंड पर्यवेक्षक ने कहा कि संगठन के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाने व जनता की समस्याओं को दूर करने का आह्वान किया. जिला प्रशिक्षक ने संगठन की मजबूती के लिए मार्गदर्शन किया. मौके पर शिक्षा विभाग के चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती, पंचायत अध्यक्ष कुंडुवा बोदरा, बबलू कांडेयांग, जोसेफ हाईबुरु, नरेश पुरती, विजय सिंह लेयांगी, माझी होनहागा, मंगल लोहार, जयपाल होनहागा, मानकी लामाये, माझी मुंडरी, डोरसोना सुरीन, भीमसेन गोप, जीवन सोय, मिथुन जोंको, अमित पुरती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है