चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी हो रही है. बीते 24 घंटे में बालू व स्टोन चिप्स लदे 10 वाहन (एक डंपर, एक हाइवा और आठ ट्रैक्टर) जब्त किया गया है. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 1250 सीएफटी बालू व 700 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त किया गया. ऐसे वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बुधवार को मुफस्सिल थाना के सहयोग से खनन विभाग ने 700 सीएफटी गिट्टी लदे हाइवा को जब्त किया. वहीं, चक्रधरपुर में बालू लदे पांच और साेनुवा में बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. प्रशासन की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है. बुधवार को जिला मुख्यालय चाईबासा शहर की सड़कों और गलियों में बालू लदे ट्रैक्टर नहीं दिखे.
चक्रधरपुर एसडीओ ने कहा -बालू उठाव करते पकड़े गये, तो होगी कार्रवाई
जिले के उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू उठाव एवं परिवहन पर रोक के लिए प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी के नेतृत्व में चलाये गये औचक जांच अभियान में बालू लदे आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. यह कार्रवाई सुबह 03:30 से 06 बजे चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में की गयी, जहां से उक्त वाहन अवैध रूप से बालू लोड कर ले जा रहे थे. जांच के दौरान 5 ट्रैक्टरों को चक्रधरपुर थाना तथा 3 ट्रैक्टरों को सोनुआ थाना के सुपुर्द किया गया है. जब्त वाहनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन और पर्यावरणीय नुकसान के विरुद्ध पूरी तरह सख्त है. सभी नदियों से बालू उठाव पर एनजीटी के आदेशानुसार प्रतिबंध है और इसका उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह कार्रवाई उसी निर्देश के पालन में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है