बड़बिल. क्योंझर (ओडिशा) जिले के जोड़ा शहर स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स पर मौजूद ओडिशा ग्रामीण बैंक में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे पांच अपराधियों ने बंदूक की दम पर 11 लाख रुपये से अधिक नकद और लॉकर में रखे सोने के पैकेट लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद बैंक कर्मचारी किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले. जोड़ा पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बड़बिल एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी ले गये
गुरुवार को बैंक खुलते ही पांच बदमाश अंदर घुसे और पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को डराया. कुछ कर्मचारियों की पिटाई की. लुटेरों ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गये, ताकि पुलिस को उनका सुराग न मिले सके. लुटेरों के पास तीन बंदूक और दो चाकू थे.जिले में बढ़ रहा है अपराध:
क्योंझर जिले में लगातार चोरी, डकैती और अपहरण के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ महीने पहले बड़बिल थाना क्षेत्र में एक खनन व्यवसायी का अपहरण किया गया था, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुलझाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है