चाईबासा. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीडीसी द्वारा जिला अंतर्गत 1430 आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड व सेविका-सहायिका के रिक्त पद से संबंधित प्रतिवेदन का बिंदूवार अवलोकन किया गया. वहीं सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र, पीएम जनमन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला पर्यवेक्षिकाओं को आधार ऑन बोर्डिंग के लिए परीक्षा पास कराते हुए विभाग को प्रतिवेदन भेजने व पोषण ट्रैक को अपटूडेट करने से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गयी. उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता के लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर अगले एक सप्ताह में विद्युत कनेक्शन के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए कहा गया. तथा विभिन्न योजनाओं से भवन पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का जल्द से जल्द हस्तांतरण कराते हुए केंद्र का संचालन शुरू करने के लिए कहा गया. जहां अभी तक भवन निर्माण के लिए जमीन को चिह्नित नहीं किया जा सका है, वहां जमीन को चिन्हित कर प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व शौचालय की हुई समीक्षा: आंगनबाड़ी केन्द्राें में पेयजल व शौचालय 589 आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की व्यवस्था व 404 केंद्र में शौचालय निर्माण हेतु निर्गत कार्य आदेश पर किए गए प्रगति की समभ्खा की गयी. सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को पेयजल एवं शौचालय सहित भवन से संबंधित सभी अपटेडेट करने के लिए एवं पोषण ट्रैकर में अगले एक सप्ताह में अपडेट करने के लिए निर्देश दिया गया. सेविका व सहायिका के रिक्त पद के लिए मांगा गया प्रस्ताव: आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण कराने एवं सेविकाओं व सहायिकाओं के रिक्त पद के विरुद्ध जल्द से जल्द प्रस्ताव जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. ये रहे उपस्थित: बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है