चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव को शहर की मुख्य सड़कों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में गुरुवार को नगर परिषद ने पवन चौक से पोड़ाहाट स्टेडियम तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार स्वयं अपने सामानों को हटाने लगे. जिन्होंने नहीं हटाया, वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर जुर्माना वसूला गया. एक-एक दुकानदारों से 500 से लेकर 15 सौ रुपये तक का जुर्माना वसूला गया. नगर परिषद द्वारा 15000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार यादव ने बताया कि सड़क सीमांकन को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपने सामान को सड़कों पर ना सजायें. इससे सड़क जाम की समस्या बन जाती है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इस मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी व चक्रधरपुर थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है