चाईबासा. भारतीय युवा कांग्रेस के बैनर तले भारतीय खाद्य निगम (पान्ड्राशाली) के मजदूरों ने बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर एमएसकेजे इंटरप्राइजेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मजदूरों ने मंगलवार को श्रम अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग की है. श्रम अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में मजदूरों ने बताया कि एमएसकेजे इंटरप्राइजेज द्वारा जनवरी-2020 से 26 जून तक मजदूरी कराकर लगभग 150 मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी गयी. इस कारण रोज कमाने- खाने वाले मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. इन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेसियों और मजदूरों ने भारतीय खाद्य निगम पांड्राशाली से यथाशीघ्र जांच कर बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग की है. अन्यथा विवश होकर युवा कांग्रेस अपने साथ पीड़ित मजदूरों को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी. युवा कांग्रेस के खरसावां विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़िया ने कहा कि एमएसकेजे इंटरप्राइजेज द्वारा मजदूरों से काम कराकर लगभग सात लाख मजदूरी बकाया है.
ज्ञापन सौंपने वालों में ये थे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में सुखलाल होनहागा, गुलशन होनहागा, करण होनहागा, शंकर दिग्गी, विक्रम बानरा, विजय बानसिंह, दिलीप सिंह लेयांगी, कृष्णा बोयपाई, रवींद्र बोयपाई, संदीप सोय, उदय बांकिरा, बुधन हेम्ब्रम, सोमवारी ईचागुटू, विमला तांती, विनोद तांती, राजो माहली, पिंकी माहली, मादे देवगम, शांति देवगम, अंजू बानसिंह, दिव्या बानसिंह, रानी होनहागा, मुफ्ती होनहागा, बुधनी गोप, मादुई होनहागा, रांदाय गोप, बातेंगा होनहागा, फूलो होनहागा, जोबना होनहागा व रुइबारी गोप आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है