24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के 153 को मिला ऑफर लेटर

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशिक्षण प्लेसमेंट सेल ने गुरुवार को प्लेस्ड स्टूडेंट्स फेलिसिटेशन प्रोग्राम के तीसरे संस्करण का आयोजन किया.

चाईबासा.

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशिक्षण प्लेसमेंट सेल ने गुरुवार को प्लेस्ड स्टूडेंट्स फेलिसिटेशन प्रोग्राम के तीसरे संस्करण का आयोजन किया. संस्थान ने प्लेस्ड स्टूडेंट्स, प्लेसमेंट रिप्रेजेंटेटिव और कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया. छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव के अनुभव के लिए उन्हें शामिल किया. उन्होंने अपने सीनियर, उनके आचरण, संस्थान की भूमिका, टी एंड पी सेल इत्यादि के बारे में जाना. मौके पर संकाय प्लेसमेंट समन्वयकों के साथ सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी बात रखी. इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों समेत टीएंडपी के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार से सम्मानित किया.

इस वर्ष के उच्चतम पैकेज लगभग 5 लाख प्रति वर्ष रहा

प्रो. डी. राहा ने बताया कि चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी टीएंडपी सदस्यों ने छात्र समन्वयक के साथ मिलकर सामूहिक रूप से कड़ी मेहनत की है. हमें विश्वास है कि इस वर्ष 40-50 और छात्रों को नौकरी मिल जाएगी. कुल प्लेसमेंट लगभग 80 फीसदी हो जाएगा. वर्ष 2025 में संस्थान ने प्रथम वर्ष के छात्रों को उत्सव में शामिल किया. संस्थान के टीएंडपी सेल ने बताया गया कि अबतक विभिन्न ऑन एंड ऑफ कैंपस भर्ती अभियान के माध्यम से 153 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर प्राप्त हुआ है. टीसीएस एनक्यूटी चरण 2 के 21 छात्रों के परिणाम का इंतजार है. इस वर्ष के उच्चतम पैकेज लगभग 5 लाख प्रति वर्ष रहा, जबकि औसत पैकेज 3.12 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा.

इन कंपनियों ने प्लेसमेंट कियास्किपर लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, गेनवेल कॉमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड, एरिजोना ऑटोमेशन, लिवस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रेटा जियो सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोभा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel