23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ट्रेनें बढ़ीं, लोको रनिंग स्टाफ व लोको पायलटों पर भार बढ़ा

अलारसा ने डीआरएम से रिक्त पदों को भरने की मांग की

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. इसके अनुपात में रनिंग स्टाफ की नियुक्ति नहीं की जा रही है. लोको रनिंग के सभी संवर्गों में भारी रिक्तियों का सामना कर रहा है. लोको रनिंग स्टाफ व लोको पायलटों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ पड़ रहा है. इससे रनिंग स्टाफ बीमार पड़ रहे हैं. उक्त समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया से मांग की है कि जल्द लोको रनिंग स्टाफ की कमी व रिक्तियों को भरा जाये. अलारसा के मंडल सचिव केपी मुंडा के नेतृत्व में डीआरएम को मांग पत्र सौंपा गया. चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रत्येक क्रू प्वाइंट पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं है. ऐसी स्थिति में रनिंग स्टाफ एक निजी चिकित्सक की सेवा लेते हैं, लेकिन ऐसे में उन्हें बीमारी की छुट्टी को मंजूरी नहीं दी जा रही है. इसे अनुपस्थित माना जा रहा है, जो अमानवीय, अवैध व अनुचित है.

चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको रनिंग स्टाफ के 1561 पद रिक्त

रेलवे के आंकड़े के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको रनिंग स्टाफ का स्वीकृत पद 5,778 हैं. वर्तमान में 4,217 पदों पर लोको रनिंग स्टाफ कार्यरत हैं. कुल 1561 लोको रनिंग स्टाफ का पद रिक्त है. इनमें सर्वाधिक 760 लोको पायलट (गुड्स) का पद रिक्त है. वहीं सहायक लोको पायलटों का 733 पद लंबे समय से रिक्त है. इसके अलावे लोको पायलट में 59 व लोको पायलट में 15 पद रिक्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel