चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में होमगार्ड 1156 पदों पर बहाली की प्रक्रिया रविवार से जिला स्कूल मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. जिले के 18 प्रखंडों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित है. दूसरे दिन सोमवार को खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई. खूंटपानी प्रखंड से 1052 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें 833 (महिला 310 और पुरुष 523) अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. महिला अभ्यर्थियों की दौड़ में 310 में से 212 ने क्वालिफाई किया.पुरुष वर्ग की दौड़ में 523 में से 123 ने क्वालिफाई किया
वहीं, 98 बाहर हो गयीं. इसी तरह पुरुष वर्ग की दौड़ में 523 में से 123 ने क्वालिफाई किया. इसमें 400 असफल हो गये. अभ्यर्थियों को दौड़ के बाद ऊंचीकूद, लंबीकूद, गोला फेंक व श्रुतिलेख परीक्षा में सफल होना पड़ रहा है.
होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया की मॉनिटरिंग उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन कर रहे हैं. सोमवार को दिन में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक जिला स्कूल मैदान पहुंचे. बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उपायुक्त चंदन कुमार ने प्रतिनियुक्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिश-निर्देश दिये. उपायुक्त ने बताया कि पूरे पारदर्शी तरीके से नियमानुसार बहाली की प्रक्रिया जारी है. 22 जुलाई को झींकपानी और नोवामुंडी प्रखंड के अभ्यर्थियों की बहाली होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है