24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : केयू में पीजी शिक्षण के लिए 23 टॉपरों को मिला मौका

शिक्षकों की कमी दूर करने को विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल, 15 हजार मासिक वेतन पर देंगे सेवा

शिक्षकों की कमी दूर करने को विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल, 15 हजार मासिक वेतन पर देंगे सेवाचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे विश्वविद्यालय के 23 स्नातकोत्तर विभागों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कुलपति ने सत्र 2022-24 के 23 पीजी टॉपर विद्यार्थियों को संबंधित विभागों में शिक्षण कार्य के लिए 12 माह तक सेवा देने की अनुमति प्रदान की है. इन टॉपरों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानदेय ₹15,000 मासिक पर नियमानुसार शिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित टॉपरों को अपने-अपने विभाग में प्रमाणपत्रों के साथ शीघ्र उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.

अब भी बनी रहेगी शिक्षकों की भारी कमी

कोल्हान विश्वविद्यालय के 23 पीजी विभागों में कुल 162 स्थायी शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में केवल 30 स्थायी शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि लगभग 24 नीड-बेस्ड शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब 23 नए टॉपरों के शामिल होने से कुल संख्या 77 होगी, फिर भी 62 स्थायी शिक्षकों की कमी बनी रहेगी.

पीजी विभागों में चयनित टॉपरों की सूचीनाम विभाग संस्थानभोलेनाथ पान मानव विज्ञान पीजी विभाग, केयू

शांति तिवारी बांग्ला पीजी विभाग, केयूइशू मिश्रा वनस्पति विज्ञान पीजी विभाग, केयू

रूद्रनारायण साहू रसायन विज्ञान पीजी विभाग, केयूइशान वाणिज्य करीम सिटी कॉलेज

रश्मि परवीन अर्थशास्त्र घाटशिला कॉलेजआनंदिता माइति अंग्रेजी करीम सिटी कॉलेज

प्रिया गुप्ता भूगोल पीजी विभाग, केयूअनिता टोपनो हिन्दी पीजी विभाग, केयू

अनिशा कौर इतिहास एबीएम कॉलेजरामदेव बोयपायी गृह विज्ञान पीजी विभाग, केयू

संगीता महतो कुरमाली पीजी विभाग, केयूशुभोजीत डे गणित करीम सिटी कॉलेज

मृत्युंजय मिश्रा उड़िया पीजी विभाग, केयूलक्ष्मी गौर दर्शनशास्त्र पीजी विभाग, केयू

पम्पासेन गुप्ता भौतिकी कोऑपरेटिव कॉलेजपल्लवी हलधर राजनीति विज्ञान एसबी कॉलेज, चांडिल

रघुनाथ गागराई मनोविज्ञान पीजी विभाग, केयूसरस्वती महतो संस्कृत पीजी विभाग, केयू

दिकू हांसदा संताली पीजी विभाग, केयूफामिदा फातिमा समाजशास्त्र पीजी विभाग, केयू

नरगिस परवीन उर्दू वर्कर्स कॉलेजमधुस्मिता साहू जंतु विज्ञान टाटा कॉलेज

कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में शिक्षण के लिए 23 टॉपरों का चयन- सिटी

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे विश्वविद्यालय के 23 स्नातकोत्तर विभागों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कुलपति ने सत्र 2022-24 के 23 पीजी टॉपर विद्यार्थियों को संबंधित विभागों में शिक्षण कार्य के लिए 12 माह तक सेवा देने की अनुमति प्रदान की है. इन टॉपरों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानदेय ₹15,000 मासिक पर नियमानुसार शिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित टॉपरों को अपने-अपने विभाग में प्रमाणपत्रों के साथ शीघ्र उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के 23 पीजी विभागों में कुल 162 स्थायी शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में केवल 30 स्थायी शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि लगभग 24 नीड-बेस्ड शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब 23 नए टॉपरों के शामिल होने से कुल संख्या 77 होगी, फिर भी 62 स्थायी शिक्षकों की कमी बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel