सोनुआ. सोनुआ प्रखंड की देवांवीर पंचायत के ककुंवा गांव रालीसाई टोला के 23 मनरेगा मजदूरों को प्रखंड मनरेगा कार्यालय की ओर से बेरोजगारी भत्ता का भुगतान किया गया है. यह भुगतान मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण किया गया है. मनरेगा मजदूरों ने काम नहीं मिलने पर बीडीओ सोमनाथ उरांव को आवेदन देकर बेरोजगारी भत्ता की मांग की थी. बीडीओ ने जांच के बाद बेरोजगारी भत्ता भुगतान करने का निर्देश दिया था. 23 मजदूरों को प्रति मनरेगा मजदूर 352 रुपये की दर से किया गया. जबकि छह मनरेगा मजदूरों को तकनीकी कारणों से बेरोजगारी भत्ता का भुगतान नहीं किया जा सका.
क्या है मामला :
मामले के मुताबिक विगत 28 अप्रैल 2025 को प्रखंड के देवांवीर पंचायत के ककुंवा गांव रालीसाई टोला के 29 मनरेगा मजदूरों ने मनरेगा के तहत एक मई 2025 से काम देने की मांग पंचायत सचिवालय में आवेदन देकर किया था. लेकिन मनरेगा कर्मियों के लापरवाही के कारण 29 मनरेगा मजदूरों को 20 मई 2025 तक मनरेगा में काम नहीं मिल पाया. इसके बाद 29 मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ को आवेदन देते हुए मनरेगा में काम की मांग के बाद मनरेगा में काम नहीं मिलने के एवज में मनरेगा कानून के तहत बेरोजगारी भत्ता देने की मांग करत हुए आवेदन दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है