चक्रधरपुर .
कोल्हान नितिर तुरतुंग (चक्रधरपुर) की ओर से आयोजित होमगार्ड भर्ती के तहत दो दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जुलाई को शांति नगर मैदान( सिलफोड़ी) में संपन्न हुआ. आयोजन में क्षेत्र के युवाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें युवतियों की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 287 प्रतिभागियों ने अपनी शारीरिक योग्यता का प्रदर्शन किया. पहले दिन यानी 18 जुलाई को कुल 105 युवकों ने हिस्सा लिया, जबकि 19 जुलाई को 182 युवतियों ने परीक्षा में भाग लेकर देश सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया.शारीरिक परीक्षा के विविध चरण
अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता को परखने के लिए रनिंग, हाइजंप, लॉन्ग जंप और शॉर्टपुट जैसे इवेंट्स आयोजित किये गये. इन गतिविधियों में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया. मौके पर दयासागर केराई, सैनिक माझी, राम जामुदा, सोमनाथ कोया, राम बोदरा, हेमंत सामड, सिकंदर सोय और बीरसिंह पुरती शामिल थे. गौरतलब है कि होमगार्ड की यह भर्ती प्रक्रिया केवल चक्रधरपुर तक सीमित नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम में भी 20 जुलाई से यह प्रक्रिया आरंभ हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है