चक्रधरपुर.
इस्ट कोस्ट रेलवे में विकास कार्य के कारण 22 से 28 जुलाई तक ब्लॉक रहेगा. इसे देखते हुए रेलवे ने 6 ट्रेनों को छह दिनों तक रद्द कर दिया है. साथ ही 23 से 27 जुलाई तक पुरी से बांगरीपोसी तक चलने वाली 12892/12891 पुरी-बांगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी. यह जानकारी दपू रेलवे ने दी है. दपू रेलवे की दो जोड़ी मेमू विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी : दपू रेलवे ने आसनसोल-आद्रा व झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है. रेलवे के अनुसार 68046/ 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 21,22 व 24 से 27 जुलाई तक व 18019 /18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू 21 व 23 जुलाई को रद्द रहेगी.रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
68441 जलेश्वर-पुरी मेमू 23 से 28 जुलाई तक, 68442 पुरी-जलेश्वर मेमू 22 से 27 जुलाई तक, 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस 23 से 27 जुलाई तक, 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 24 से 28 जुलाई तक, 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 23 से 27 जुलाई तक, 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर विशेष 23 से 27 जुलाई तक
जुलाई से अगस्त तक में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी
जमशेदपुर. चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण शनिवार को टाटानगर से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहीं. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त, कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों पर प्रभावित होंगी या बदले हुए मार्ग से चलेंगी. शनिवार को रद्द होने वाली ट्रेनों में हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला मेमू, बरकाकाना-टाटानगर मेमू और आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेन शामिल है. 6 ट्रेनों के अलावा, कई और ट्रेनें भी आगामी दिनों में रद्द रहेंगी. 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटानगर मेमू और आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेनें सभी 6 जोड़ी ट्रेनें भी रद्द रहेंगी. वहीं बड़बिल-टाटानगर मेमू 22 और 29 जुलाई को अपडाउन में नहीं चलेगी. उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, दोनों ट्रेनें टाटानगर स्टेशन पर नहीं आयेंगी और बदले हुए मार्ग से चलेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है