21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तीरंदाजी में 32 प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तीरंदाजी सीखने का अवसर मिला.

चक्रधरपुर.

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय (चक्रधरपुर) में सात दिवसीय तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन किया गया. यहां 32 बालक-बालिकाएं तीरंदाजी का गुर सीख रहें हैं. तीरंदाजी प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षु योग, मेडिटेशन, विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज, डिफरेंट फिजिकल एक्टिविटी, आर्चरी स्किल, आर्चरी 10 स्टेप, स्कोरिंग, आर्चरी कंपीटीशन रूल एवं अन्य मनोरंजन से संबंधित खेल कराया जा रहा है.केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा एवं विद्यालय प्रशासन के सहयोग से विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तीरंदाजी सीखने का अवसर प्रदान किया गया है. तीरंदाजी समर कैंप को बेहतर ढंग से चलाने के लिए तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र, चाईबासा के मुख्य प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकू, सहायक प्रशिक्षका श्रीमती जानो पुरती सिंकू, केन्द्रीय विद्यालय के कोच नवीन उरांव, सहायक प्रशिक्षिका सुश्री शीतल जारिका, सुश्री असीमा बानरा का सराहनीय सहयोग मिल रहा है. तीरंदाजी प्रशिक्षक नवीन उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर क्षेत्र के सभी प्रतिभागी एवं सभी विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राए तीरंदाजी समर कैंप में भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण शिड्यूल सुबह 5:30 बजे से एवं शाम 3:30 बजे से प्रशिक्षण आरम्भ होता है.

जूनियर स्टेट एथलेटिक्स के लिए खिलाड़ी जामताड़ा रवाना

चाईबासा. झारखंड राज्य सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम शुक्रवार को जामताड़ा के लिए रवाना हो गयी. सचिव अजय नायक ने बताया कि जामताड़ा में 14 व 15 जून को दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को टीम चक्रधरपुर स्टेशन से रवाना हुई. बालिका टीम : यशमिता गोंड, पूजा महतो, प्रतिका महतो शामिल है. बालक टीम : अखिल प्रधान, नेल्सन सोय, हिमांक हेंब्रम, मानु कुंकल, अमित मुखी व कुनाल प्रधान शामिल है. कोच एवं मैंनेजर शिवा हेंब्रम, सीमा बोदरा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel