चक्रधरपुर.
गम्हरिया-सीनी के बीच बुधवार को मेगा ब्लॉक होने के कारण छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली चार जोड़ी यात्री ट्रेनें नहीं चलीं. यात्रियों को सड़क मार्ग से सफर करना पड़ा. गम्हारिया-सीनी अप व डाउन लाइन में ट्रैक बदलने व मरम्मत कार्य होने के कारण 21 मई से 28 जून तक (हर बुधवार व शनिवार) ब्लॉक लिया गया है. इस कारण इस रेल मार्ग पर चलने वाली जनशताब्दी, मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बुधवार को चक्रधरपुर बाजार होने के कारण इस रेल मार्ग पर रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी हुई.रद्द रहीं ये ट्रेनें
टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा-गुआ-टाटा मेमू, टाटा-राउरकेला-टाटा मेमू
टर्मिनेट होने के कारण चक्रधरपुर नहीं आयी इस्पात एक्सप्रेस : हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से खुली और टाटानगर तक चलायी गयी. यह टाटानगर से टिटलागढ़ के बीच रद्द रही. जबकि कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को कांटाबांजी से राउरकेला तक चलाया गया. जिससे यह ट्रेन राउरकेला से हावड़ा के बीच रद्द रही. ट्रेनें नहीं आने से चक्रधरपुर, गुआ व बड़बिल के यात्रियों को राउरकेला व टाटानगर में परेशानियों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है