जैंतगढ़.क्योंझर जिला आबकारी विभाग अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. मंगलवार अहले सुबह आबकारी विभाग ने चंपुआ और झुंपुरा थाना क्षेत्र के गांवों में छापामारी कर भारी मात्रा में देसी शराब और जावा महुआ बरामद किया.जिला उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार दास के निर्देश पर विभाग ने कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान बरामद देसी शराब व जावा महुआ को नष्ट कर दिया. चंपुआ थाना ने बताया कि 159 लीटर देसी शराब व 1800 किलोग्राम जावा महुआ जब्त हुआ है. झुंपुरा आबकारी थाना ने 190 लीटर देसी शराब व 2200 किलोग्राम अवैध जावा महुआ नष्ट किया गया. चंपुआ आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बारिया व झुंपुरा थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. चंपुआ क्षेत्र से चार मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि झुंपुरा क्षेत्र से जबरन वसूली के चार मामले दर्ज किये गये हैं. इस कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है .उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कोर्ट चालान कर दिया गया है.
झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में हड़कंप
दूसरी ओर चंपुआ आबकारी विभाग की कार्रवाई से झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में हड़कंप मचा है. विदित हो कि झारखंड में बनी महुआ देसी शराब का सबसे बड़ा बाजार ओडिशा के क्योंझर, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिले हैं. आबकारी विभाग की कार्रवाई से झारखंड में बनी अवैध शराब को ओडिशा में खपाने में समस्या हो रही है. जैंतगढ़ के प्रबुद्ध लोगों ने जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत वैतरणी और कांगिरा नदी के तटीय गांवों में सघन छापेमारी अभियान चलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है