22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 329 महिलाओं में 221 सफल, 497 पुरुषों में 415 असफल

चाईबासा : होमगार्ड बहाली में तीसरे दिन झींकपानी व नोवामुंडी के 826 अभ्यर्थी शामिल हुए

चाईबासा. चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को झींकपानी प्रखंड के 729 अभ्यर्थी और नोवामुंडी प्रखंड के 294 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हुई. दोनों प्रखंड से 826 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. दौड़ में 329 में से 221 महिला अभ्यर्थी सफल हुई. वहीं, पुरुष वर्ग की दौड़ में 497 में से 82 अभ्यर्थी सफल हुए. ज्ञात हो कि जिले में 1156 रिक्त पदों के लिए 15399 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. गृह रक्षा वाहिनी में स्वच्छ नामांकन को लेकर बहाली स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने लगातार तीसरे दिन भी मैदान में पहुंचकर संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक अपनायी जा रही है. सभी मानदंडों को पूरा करनेवाले अभ्यर्थियों का उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जा रहा है. जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त अधिकारी व पुलिस बल सुबह पांच बजे से तैयारियों में जुट जाते हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि समस्त प्रक्रिया अनुशासन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित हो. निरीक्षण के दौरान अपर उपायुक्त, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो आदि मौजूद थे.

ज्ञात हो कि बहाली प्रक्रिया में जिले के 18 प्रखंडों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित है. बहाली प्रक्रिया तीन अगस्त तक चलेगी. इसकी शुरुआत 1600 मीटर दौड़ की जा रही है. दौड़ में सफल अभ्यर्थी ऊंचाई, लंबीकूद, गोला फेंक जैसे फिजिकल टेस्ट पूरा करने के बाद श्रुतिलेख परीक्षा में शामिल होते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया का आवश्यक मापदंडों को पूरा न कर पानेवाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel