22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्कूल कैंपस से 44 हजार सीएफटी बालू और 1800 सीएफटी गिट्टी जब्त

चक्रधरपुर के संत जेवियर स्कूल में अवैध बालू भंडारण का खुलासा

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में विभाग द्वारा संत जेवियर स्कूल में अवैध रूप से भंडारण किये गये भारी मात्रा में बालू और गिट्टी को जब्त किया गया. जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा करीब 44 हजार सीएफटी बालू और 1800 सीएफटी गिट्टी जब्त किया गया है. मौके पर खनन विभाग के खान निरीक्षक निखिल दास और चक्रधरपुर अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा सहित चक्रधरपुर के पुलिस जवान मौजूद थे. खनन विभाग को सूचना मिली थी कि संत जेवियर स्कूल में भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का भंडारण किया गया है. इस सूचना पर चक्रधरपुर के सीओ सुरेश सिन्हा और खान निरीक्षक निखिल दास ने चक्रधरपुर पुलिस के साथ संत जेवियर स्कूल में करीब 10.30 बजे धावा बोला. पुलिस और खनन विभाग के पदाधिकारियों को देख स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया. इससे पहले स्कूल प्रबंधन कुछ समझ पाता, खान निरीक्षक निखिल दास ने 44 हजार सीएफटी बालू और 1800 सीएफटी गिट्टी के ढेर को जब्त कर लिया. पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से भंडारण से जुड़े कागजात की मांग की. स्कूल में प्रबंधन का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. अन्य कर्मचारियों के पास बालू भंडारण के कोई कागजात मौजूद नहीं थे. पदाधिकारियों को यह जानकारी नहीं मिली कि स्कूल में बड़े पैमाने पर बालू-गिट्टी का भंडारण किसने किया. बालू गिट्टी का प्रयोग कहां होना था. किसके पास इसके कागजात हैं. मौके पर मौजूद सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कूल कैम्पस में मौजूद बालू-गिट्टी का भंडारण प्रथम दृष्टया अवैध नजर आता है. स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई जानकारी और कागजात भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसलिए बालू और गिट्टी को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

मनोहरपुर : सीओ ने बालू लदे दो ट्रैक्टरों को किया जब्त

मनोहरपुर के सीओ प्रदीप कुमार ने गुरुवार सुबह 6 बजे कार्रवाई करते हुए प्रखंड कार्यालय से महज कुछ मीटर दूर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा. पकड़े गए ट्रैक्टरों को उन्होंने मनोहरपुर पुलिस को सौंप दिया है. इसे थाना में लाकर रखा गया है. सीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मनोहरपुर प्रखंड में बालू के अवैध भंडारण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मालूम रहे कि मनोहरपुर थाना के धानापाली के पास विपलकुदर की कोयल नदी घाट से व्यापक पैमाने पर बालू का अवैध रूप से उठाव होता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel