चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित फोर इयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (सत्र 2022-26) के फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि शनिवार को परीक्षा विभाग ने जारी की. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व वोकेशनल कोर्स में नामांकित विद्यार्थी अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे. 30 मई से 23 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. इस अंतराल में फॉर्म नहीं भरने वाले विद्यार्थियों को 24 जून से 30 जून तक अतिरिक्त समय फॉर्म भरने के लिए दिया गया है. इसके लिए विलंब शुल्क जमा करना होगा. विद्यार्थी www. kuuniv.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. आर्ट्स व कॉमर्स के नन प्रैक्टिकल विषयों के लिए परीक्षा फीस 410 रुपये, आर्ट्स के प्रैक्टिकल विषयों के लिए 480 रुपये, साइंस के लिए 500 रुपये व वाकेशनल कोर्स (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आइटी, मास कॉम व एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट) के लिए परीक्षा फीस 750 रुपये निर्धारित है. विद्यार्थी अपने कॉलेज में इस संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है