21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : डीएवी चिरिया के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में दिखायी प्रतिभा

डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में कक्षा चार से 10वीं तक के बच्चों की ओर से विज्ञान, गणित, सोशल साइंस, कंप्यूटर, हिन्दी व अंग्रेजी विषय की प्रदर्शनी लगायी गयी

मनोहरपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में कक्षा चार से 10वीं तक के बच्चों की ओर से विज्ञान, गणित, सोशल साइंस, कंप्यूटर, हिन्दी व अंग्रेजी विषय की प्रदर्शनी लगायी गयी. बच्चों ने विभिन्न विषयों के 58 मॉडल की प्रस्तुति कर तकनीकी व आधुनिक शिक्षा की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी के प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह व वरीय शिक्षक कर्ण सिंह आर्य की अगुवाई में महाप्रबंधक कार्मिक विभाग विकास दयाल, सेल उपमहाप्रबंधक एसएस राव, डॉ राजकुमार, डॉ सुशांत कुमार, डॉ नीतू कुमारी, दीपक लोहार, विद्युत विभाग अधिकारी एचएच महन्ता, अंजनी सिंह व थाना प्रभारी वाहिद अंसारी ने किया.

बच्चों की प्रतिभा सराहनीय : विकास

महाप्रबंधक विकास ने कहा कि डीएवी चिरिया के बच्चों की प्रतिभा सराहनीय है. सेल प्रबंधन की ओर से विद्यालय को हर तरह का सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीएवी की गरिमा व पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है. श्री एसएस राव ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत कर प्रदर्शनी की तैयारी की है. यह मेहनत उनके जीवन में सदैव आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा आयोजन है, जहां वैज्ञानिक परियोजनाओं, प्रयोगों और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाता है. यह छात्रों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए अपने काम को दिखाने, ज्ञान साझा करने और दूसरों को प्रेरित करने का एक मंच है. बच्चों ने खान सुरक्षा, पर्यावरण व खनिज संरक्षण से जुड़े कई शिक्षा मॉडल की प्रस्तुति दी. छात्राओं में अदिति गुप्ता, मान्या महतो, करुणा पाण्डेय, अराध्या शाह, साक्षी गुप्ता, साक्षी शर्मा, सिंपल शाह, वृष्टि मल्लिक, आदित्या गुप्ता, आयुष सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा. कार्यक्रम में कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एसके पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel