–
– तसवीर: 27 सीबीएस 4- थाना पहुंचे ट्रैक्टर मालिक
तसवीर: 27 सीबीएस 5- थाना परिसर में शिकायत करने पहुंचे भुक्तभोगी.
संवाददाता, चाईबासावाहन मालिकों ने बताया कि तबरेज ने उनकी गाड़ियों को कहां रखा है, इसका पता अब तक नहीं चल पा रहा है. वह वाहनों का पता नहीं बता रहा है. तबरेज ने कहा कि मुझे कुछ दिन की मोहलत दो, तुम्हारे पैसे दे दूंगा. वाहन मालिकों ने एक सुर में कहा कि पैसे तो बाद में लेंगे, पहले हमारी गाड़ियां कहां हैं, यह पता चले. इसके बाद ट्रैक्टर मालिकों की टीम अपने ट्रैक्टर का पता लगाने चांडिल गयी. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . कहा जा रहा है कि ट्रैक्टरों को भाड़े में लेने के बाद के बाद ज्यादातर ट्रैक्टरों की कटिंग कर स्क्रैप में बेच दिया है. कहा जा रहा है कि उन ट्रैक्टरों को जुगसलाई और दुंदु ले जाया गया था. फिलहाल सदर थाना थाना पुलिस हिरासत में लिए गए दो युवकों से पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है