24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : किराये पर लिए गये 70 ट्रैक्टर व पिकअप वाहन गायब, दो हिरासत में

मझगांव और कुमारडुंगी क्षेत्र के वाहन मालिकों ने थाने में शिकायत की, चाईबासा निवासी ठेकेदार पर वाहनों की कटिंग कर बेचने का आरोप

– नल- जल योजना में पाइपलाइन के काम में लगाने के नाम पर लिया था वाहन

– तसवीर: 27 सीबीएस 4- थाना पहुंचे ट्रैक्टर मालिक

तसवीर: 27 सीबीएस 5- थाना परिसर में शिकायत करने पहुंचे भुक्तभोगी.

संवाददाता, चाईबासा

मझगांव और कुमारडुंगी प्रखंड के 70 से ज्यादा ट्रैक्टर और पिकअप मैक्स गाड़ियां रहस्यमय ढंग से गायब कर दी गयी हैं. दरअसल, नल-जल योजना के कार्य में चाईबासा के बड़ीबाजार निवासी ठेकेदार तबरेज और जुगनू ने मझगांव और कुमारडुंगी प्रखंड के लोगों से ट्रैक्टर और पिकअप मैक्स गाड़ियां भाड़े पर ली थीं. इसके एवज में एग्रीमेंट हुआ था. उन्हें 17-18 हजार रुपये मासिक किराया भुगतान करना था. तबरेज ने ट्रैक्टर मालिकों को 3 से 4 महीने तक मासिक किराया का भुगतान किया. किराया देना बंद करने पर वाहन मालिकों ने उनसे संपर्क किया. वे टाल-मटोल करने लगे. इसके बाद तबरेज का पता लगाकर भुक्तभोगी चाईबासा पहुंचे. उसे पड़कर सदर थाना हवाले कर दिया.

वाहन मालिकों ने बताया कि तबरेज ने उनकी गाड़ियों को कहां रखा है, इसका पता अब तक नहीं चल पा रहा है. वह वाहनों का पता नहीं बता रहा है. तबरेज ने कहा कि मुझे कुछ दिन की मोहलत दो, तुम्हारे पैसे दे दूंगा. वाहन मालिकों ने एक सुर में कहा कि पैसे तो बाद में लेंगे, पहले हमारी गाड़ियां कहां हैं, यह पता चले. इसके बाद ट्रैक्टर मालिकों की टीम अपने ट्रैक्टर का पता लगाने चांडिल गयी. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . कहा जा रहा है कि ट्रैक्टरों को भाड़े में लेने के बाद के बाद ज्यादातर ट्रैक्टरों की कटिंग कर स्क्रैप में बेच दिया है. कहा जा रहा है कि उन ट्रैक्टरों को जुगसलाई और दुंदु ले जाया गया था. फिलहाल सदर थाना थाना पुलिस हिरासत में लिए गए दो युवकों से पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel