जैंतगढ़.चंपुआ में उपजिला स्तर पर 90वां ओडिशा दिवस मंगलवार को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया. इस दौरान गांधी चौक से निकोलसन फॉरेस्ट स्कूल तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और आम जनता शामिल हुई.
बतौर मुख्य अतिथि चंपुआ के उप जिलापाल उमाकांत परिडा ने चंपुआ न्यायालय परिसर में उत्कलमणि गोपबंधु दास और उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों ने सामूहिक रूप से बंदे उत्कल जननी का गायन किया. इसके बाद गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा डाकघर के सामने स्थित क्रांतिकारी धरणीधर नायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.चंपुआ के धरणीधर नगर भवन में सभा
वहीं चंपुआ के धरणीधर नगर भवन में उप जिलापाल श्री परिडा की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसमें उप जिलापाल ने ओडिशा के वीर पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि दी तथा अपनी मातृभाषा और मातृभूमि से प्रेम करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वन अधिकारी अक्षय छत्रिय, अनुमंडल चिकित्सा अधिकारी उमाकांत साहू व शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धरणीधर दास उपस्थित थे. इस दौरान विद्यार्थियों ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया. जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है