23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मंझारी व कुमारडुंगी प्रखंड के 956 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

श्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा जिला स्कूल मैदान में चले रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया चौथे दिन भी जारी रहा.

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा जिला स्कूल मैदान में चले रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया चौथे दिन भी जारी रहा. बहाली में सफल होने के लिए अभ्यर्थी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बुधवार को मंझारी और कुमारडुंगी प्रखंड के अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया हुई. इसमें दोनों प्रखंडों से महिला वर्ग में 402 और पुरुष वर्ग में 554 अभ्यर्थी शामिल हुए. गृह रक्षक कमांडेंट ने बताया कि होमगार्ड बहाली की पूरी प्रक्रिया उपायुक्त चंदन कुमार व एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में पारदर्शिता एवं कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न करायी जा रही है. संपूर्ण प्रक्रिया प्रतिनियुक्त अधिकारी की निगरानी में की जा रही है. शारीरिक दक्षता परीक्षण के प्रथम चरण के 1600 मीटर दौड़ में 956 अभ्यर्थी शामिल हुए.

सुबह में ही जिला मैदान में पहुंचे अभ्यर्थी

इसके बाद अगले चरण की ऊंचीकूद, लंबीकूद, गोला फेंक व श्रुतिलेख परीक्षा जैसी शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया. जो अभ्यर्थी निर्धारित मानकों को पूर्ण नहीं कर सके, उन्हें असफल घोषित किया गया. इधर, शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच को लेकर अभ्यर्थी अहले सुबह से ही जिला स्कूल मैदान पहुंच गये थे. काफी लंबे समय के बाद हो रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

प्रलोभन में न आएं : डीसी

डीसी चंदन कुमार ने बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण किया. डीसी ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण जांच परीक्षा का संचालन निष्पक्ष व व्यवस्थित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे. बताया कि बहाली प्रक्रिया प्रखंडवार अलग-अलग तिथि निर्धारित कर संचालित की जा रही है. उपायुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि बहाली प्रक्रिया में किसी भी बहकावे में न आएं. बहाली के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि का लेन-देन न करें. किसी के प्रलोभन में न आएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel