मझगांव.मझगांव थाना क्षेत्र की अंगरपदा पंचायत अंतर्गत ग्राम महालिपोखर नीचे टोला में 26 दिसंबर, 2024 को एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान झींकपानी थाना अंतर्गत सोनापोस निवासी गंगाराम बुडीउली और भारभरिया निवासी सावन बिरूवा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने महिला की डायन के संदेह में हत्या कर दी थी.
26 दिसंबर को घर के आंगन में खाना बना रही रायमुनी
मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह के मुताबिक, 26 दिसंबर को घर के आंगन में खाना बना रही रायमुनी बुडीउली (44) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. मझगांव पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को झींकपानी थाना अंतर्गत सोनापोस निवासी गंगाराम बुडीउली और भारभरिया निवासी सावन बिरूवा को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल दो टांगी, बैग, मोटर साइकिल जब्त किया है. श्री सिंह ने कहा कि अपराधियों ने डायन के संदेश में उक्त महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है. इस हत्याकांड में और कोई शामिल है या नहीं, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है