प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर के कुदलीबाड़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को हटा दिया गया. कुदलीबाड़ी में लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर पशुपालन किया जा रहा था. साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गोबर रखा जा रहा था. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. कुदलीबाड़ी में 25 से अधिक अवैध खटालों को हटा दिया गया. प्रशासन ने इस कार्रवाई में सूर्या नर्सिंग कॉलेज जाने के लिए सरकारी जमीन पर बनी पीसीसी सड़क को भी तोड़ दिया. अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई होने पर इस पीसीसी सड़क को भी जद में आने की बात कहकर तुडवा दी. बताया जाता है कि पूर्व में श्मशान जाने के लिए सरकारी जमीन के मार्ग का अतिक्रमण कर खटाल संचालकों द्वारा अवैध रूप से ढांचा का निर्माण कर दिया गया था. मानचित्र के मुताबिक अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया. इस अभियान के दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, चक्रधरपुर पुलिस थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत नगर परिषद के कर्मी, अंचलकर्मी तथा पुलिस के जवान उपस्थित रहे. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है