23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : हाइटेक मेडिकल अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

शिविर में 374 ने करायी स्वास्थ्य जांच, दी गयी नि:शुल्क दवा

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में हाइटेक मेडिकल अस्पताल राउरकेला द्वारा सुमिता होता फाउंडेशन के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी एवं डॉ अंशुमन शर्मा ने किया. शिविर में 374 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के उपरांत चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क दवा दी गयी. गंभीर मरीजों को हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जाकर इलाज करने की सलाह दी गयी.

शिविर से गरीबों को होता है फायदा : सुखराम

मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि हाइटेक मेडिकल अस्पताल की ओर से शिविर लगाकर मरीजों को सेवा देना एक बेहतर कार्य है. सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. इस तरह के मेडिकल कैंप लगने से लोगों की चिकित्सा संबंधित समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी. इस कार्य के लिए उन्होंने सीनियर मैनेजर नारायण रथ को सम्मानित किया. भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी ने कहा कि गरीब तबके के लोग इलाज की समस्या को लेकर भटकते हैं. हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर गरीबों की जांच कर निशुल्क दवा देना सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह का स्वास्थ्य शिविर और लगना चाहिए. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि सुमिता होता फाउंडेशन के सहयोग से हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच करना एक बेहतर कार्य है. शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी सदानंद होता, दिनेश जेना, लाल बाबू दास एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel