जैंतगढ़. जैंतगढ़ में शनिवार अहले सुबह 13 हाथियों के एक झुंड ने छह घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड कांगिरा नदी पार कर गुमुरिया गांव से लगे खेतों और बागानों में विचरण किया. लखीपाई में जमादार मुंडा और तुरी सिद्धू के बागान में लगी सब्जियों को चट कर गए. जमादार के खेत से भिंडी, झींगे, कुंदरी,बैगन और टमाटर की फसल को बर्बाद कर डाला. इसके बाद मंडल होते हुए कोंडरकोड़ा में जमकर उत्पात मचाया. वहीं बारला के तालाब में हाथियों ने जमकर मस्ती की. स्नान करने और खेलने के बाद खेतों की ओर निकले. यहां से ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद बासुदेवपुर होते हेंदेबुरू जंगल होते हांडी बंगा, सरस्वतीपुर गांवों में विचरण करते हुए जटिया हुडी पहुंचे. काफी समय बाद फिर छनपादा और पट्टाजैंत में विचरण किया. इसके बाद शाम में गुना पहाड़ी में डेरा डाल दिया. दर्जन भर गांवों में हाथियों के कारण हड़कंप मचा है. हाथियों को देखने और खदेड़ने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन दहाड़े हाथियों के विचरण से लोग सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है