चक्रधरपुर. झाड़-फूंक के चक्कर में न फंसे ग्रामीण, अस्पताल ले आएं
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के बोडादोरो गांव में मंगलवार की रात 20 वर्षीय युवक को भोजन के दौरान सांप ने काट लिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. युवक को तत्काल चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोडादोरो गांव निवासी बलराम सामड के पुत्र विवेक सामड रात करीब 8 बजे घर पर भोजन कर रहा था. इसी दौरान एक जहरीले चित्ती सांप ने उसके दाहिने पैर में काट लिया. सांप के काटने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने बिना देर किये उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी सदानंद होता अस्पताल पहुंचे और युवक के इलाज में सहयोग किया. मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में झाड़-फूंक या घरेलू उपायों की बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में एंटी-वेनम दवाएं उपलब्ध हैं, जिनसे समय पर इलाज होने पर जान बचायी जा सकती है. फिलहाल युवक की स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाये हुये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है