चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत केंजरा गांव के बासासाई टोला में लखन हेस्सा के 10 वर्षीय बेटे देवेंद्र हेस्सा की सर्पदंश से मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात को बालक घर में जमीन पर सो रहा था. रात करीब 2 बजे चित्ती सांप ने उसके दाहिना हाथ की अंगुली में काट लिया. अचानक दर्द होने पर बच्चे की नींद खुल गयी. उसने पास में चित्ती सांप को देखा. इसके बाद बालक ने अपनी मां को जगाया. बच्चे की मां ने बताया कि देर रात होने के कारण बेटे को उपचार के लिए अस्पताल नहीं ला पाया. घर में ओझा बुलाकर झाड़-फूंक और पूजा पाठ करायी. हालांकि, धीरे-धीरे बालक की तबीयत बिगड़ती चली गयी. सुबह करीब 8 बजे किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बेटे को मृत घोषित कर दिया. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि गर्मी बढ़ने के साथ सांप काटने की घटना बढ़ गयी है. ऐसे में ध्यान रहे कि सांप काटने पर बिना देर किये अस्पताल पहुंचें. झाड़-फूंक व पूजा पाठ में समय न गंवायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है