झींकपानी. टोंटो थाना बुरुइकुटी में रविवार को बिरसा सवैंया (45) को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इलाज के अभाव में मंगलवार को उसकी मौत हो गई. आपसी विवाद में मृतक के सौतेले भाई रांदो लागुरी की पत्नी शंकरी लागुरी के मायके वालों ने बिरसा सवैंया ने मारपीट कर घायल कर दिया था. बिरसा सवैंया को अपने सौतेले छोटे भाई व उसकी पत्नी के साथ रविवार को किसी बात पर विवाद हो गया था. पुलिस ने बुरुइकुटी जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की मां कुंती लागुरी ने आरोप लगाया है कि उसकी बहू शंकरी ने मायके से लोगों को बुलाकर बिरसा के साथ मारपीट की. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मां के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने आत्महत्या की
जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर थाना के राजाबासा गांव निवासी थोते सोय गांव से एक किलोमीटर दूर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि वह कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान था. मंगलवार को नशे में धुत थोते सोय ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी जानकारी जगन्नाथपुर थाना को दी. थाना प्रभारी संजय कुमार ने शव को पेड़ से उतरवाया. घरवाले और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ग्रामीणों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए समझा रही है. थोते सोय को 7 बच्चे हैं. इसमें दो पुत्र और पांच बेटियां है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है