22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टोंटोपोसी प्रसव केंद्र में कागजात जमा करने गये युवक की मौत

नोवामुंडी : केंद्र के आंगन में पड़ा मिला शव, तीसरी संतान की कागजात जमा करने गया था

नोवामुंडी.टोंटोपोसी निवासी जमदार तिरिया (44) का शव प्रसव केंद्र में गुरुवार की दोपहर टोंटोपोसी के आंगन में मुंह के बल पड़ा हुआ मिला. घटना के सबंध में मृतक की पत्नी रोयवारी ने बताया कि उनके पति उनके प्रसव से संबंधित कागजात प्रसव केंद्र में एएनएम के पास जमा करने की बात बोल कर निकले थे. लेकिन महज दो घंटे के बाद लगभग 10:25 बजे उसे फोन आया कि उनके पति गिरकर मर गये हैं. उनका शव प्रसव केंद्र के सामने पड़ा हुआ है. इतना सुनते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी. उनकी तीन संतान हैं. तीसरे शिशु का जन्म चार दिन पहले ही हुआ है. जब रोयवारी घटना स्थल पर पहुंची तबतक उनके पति की मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में कोई भी ग्रामीण कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे. घटना स्थल पर गांव के मुंडा डेबरा बलमुचू, विनीत गोप और कोटगढ़ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया समेत काफी लोग जमा हुये थे.

मौत स्वाभाविक थी : सब इंस्पेक्टर

गांव के मुंडा डेबरा घटनास्थल से शव को नोवामुंडी ले जाकर पहले पीएचसी ले गये जहां जांच करवायी. डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीएचसी के बाद थाना भी ले गये, लेकिन थाना पुलिस ने शव को पुन: ग्रामीण मुंडा और पंचायत के मुखिया को अंतिम संस्कार करने के लिए सुपुर्द कर दिया. इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के घर जाकर उनकी पत्नी रोयवारी से बयान लिया गया. पत्नी ने बताया कि पति की मौत मुंह के बल पथरीली जगह पर गिरने के कारण हो गयी. यह स्वाभाविक मौत थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel