22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : वाहन के धक्के से पांड्राशाली के युवक की मौत, दो गंभीर

चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर बड़ा थलको के पास हुआ हादसा, एक बाइक पर सवार होकर तीनों गम्हरिया की कंपनी में ड्यूटी जा रहे थे.

चाईबासा.चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर बड़ा थलको के पास मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के बड़ाचीरू गांव निवासी राहुल दास (22) के रूप में हुई. घायलों में परीक्षित दास और मिचराय बानरा शामिल हैं. वे दोनों भी बड़ा चीरू गांव के रहने वाले हैं. तीनों एक बाइक पर सवार होकर गम्हरिया की एक कंपनी में ड्यूटी जा रहे थे.

घायलों को जमशेदपुर रेफर किया गया

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक से मंगलवार की शाम गम्हरिया (सरायकेला) जा रहे थे. इसी दौरान बड़ा थलको के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहुल दास की मौके पर मौत हो गयी. परीक्षित दास और मिचराय गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उठाकर सदर अस्पताल लाया. यहां जांच के बाद राहुल दास को मृत घोषित कर दिया गया. घायलों का प्राथमिक प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

गम्हरिया की कंपनी में कम करता था राहुल

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन रात 10 बजे सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचे. राहुल के सिर में गंभीर रूप से चोट आयी थी. लखींद्र दास ने बताया कि उनका बेटा राहुल दास गम्हरिया की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel