22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चूना घाटी में ब्रेक फेल होने से बस पीछे लुढ़की, चार बच्चे घायल

किरीबुरु-बेसकैंप मार्ग पर राजेश्वरी मंदिर के पास हुई दुर्घटना, घायल बच्चों का सेल के किरीबुरु अस्पताल में किया गया इलाज

गुवा. सेल किरीबुरु प्रबंधन से संचालित स्कूली बस शुक्रवार की सुबह किरीबुरु-बेसकैंप मार्ग पर राजेश्वरी मंदिर के समीप चूना घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चार बच्चे घायल हो गये. घायलों को जल्द एंबुलेंस से सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस बच्चों को लेकर बेसकैंप से किरीबुरु लौट रही थी. सामने से आ रहे एक छोटे वाहन को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. आशंका जतायी जा रही है कि पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गयी. इससे बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़कने लगी. चालक की सतर्कता से किसी बड़े हादसे से पूर्व ही बस को रोक लिया गया. बस के रुकते ही बच्चे डर से चीखने-चिल्लाने लगे. सूचना पर तत्काल समय पर एंबुलेंस आ गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पहले भी इस मार्ग पर हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि किरीबुरु-बेसकैंप मार्ग विशेषकर चूना घाटी का यह हिस्सा अत्यंत संकीर्ण है. सिंगल लेन सड़क होने के कारण दो वाहनों के आमने-सामने से गुजरने में परेशानी होती है. इस मार्ग पर कई बार पहले भी छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने इस सड़क पर यातायात के सुरक्षित संचालन के लिए प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों को हल्की खरोंच और झटके लगे हैं. कोई गंभीर चोट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel