सरायकेला.
नशा के खिलाफ 10 जून से शुरू जागरूकता अभियान को लेकर स्थानीय सदर अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रैली में सहिया व प्रशिक्षु वनांचल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया.नशामुक्त समाज के लिए दिलायी शपथ
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार व समाज पर प्रतिकूल असर डालता है. इससे मानसिक एवं शारीरिक दोनों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इस सामाजिक बुराई के खिलाफ हमें मिलकर जागरूकता फैलानी होगी. एक नशामुक्त जिला एवं राज्य के निर्माण की ओर अग्रसर होना होगा. सीएस ने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों विशेषकर युवाओं को नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाना एवं नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. जागरूकता अभियान के शुरुआत से पहले उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्त समाज की शपथ दिलायी गयी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राधिका कुमारी, अशोक यादव, कोषांग के पुष्कर भूषण सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है