23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गड्ढे खोदकर प्रशासन ने कसी बालू माफियाओं पर लगाम

चंपुआ. अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की करवाई, माफियाओं में हड़कंप

जैंतगढ़. चंपुआ तहसील के अंतर्गत मालीपशी स्थित बैतरणी नदी बालू घाट से बालू चोरी रोकने को प्रशासन ने एक टीम गठित कर व्यापक कार्रवाई की है. गठित टीम ने गुरुवार को नदी घाट रोड पर गड्ढा खोद दिया. हालांकि जांच शुरू होने से पहले ही पता चला कि बालू माफियाओं ने मशीनें नदी से हटा ली थीं और नाव को नदी के किनारे छोड़ दिया था. इस छापेमारी में मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत चंपुआ तहसीलदार अमन मार्के, खनन अधिकारी सुप्रभा नायक, बारिया थाना अधिकारी और ज्योतिपुर राजस्व निरीक्षक रति रमन प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मालूम हो कि कुछ दिन पहले चंपुआ एसडीपीओ रश्मि रंजन साहू के नेतृत्व में बैरिया पुलिस ने इस बालू खदान पर छापेमारी कर दो जेसीबी मशीन व दो उत्खनन मशीनें जब्त की थीं. साथ ही छह बालू माफिया सदस्यों को गिरफ्तार भी किया था.

नदी तल में नाव बांध और मशीनों से हो रही चोरी

गौरतलब है कि वैतरणी नदी बालू घाट पर माफिया नदी के तल में नाव बांधकर और मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रिप बालू का उठाव करते थे. अधिक बालू प्राप्त करने के लिए माफिया नयी तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. मालूम हो बालू माफिया इसके लिए नौका का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे नौका में मशीन रखते हैं. यह मशीन पाइप द्वारा गहरे पानी से बालू निकाल कर उसे नदी के तट में भंडारित कर देता है. फिर इसे ट्रैक्टरों में जेसीबी मशीन द्वारा लोड कर नदी के बाहर बने अवैध डिपो में जमा किया जाता है. इसके बाद इसे डंपर, हाइवा आदि पर लोड कर खनन क्षेत्र में बेचा जाता है, जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel