चाईबासा. कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय की एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. इसमें नए एफिलिएशन एवं एक्सटेंशन के लिए प्राप्त विभिन्न कॉलेजों के आवेदनों को बारीकी से जांच की गयी. बैठक में कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर, सिंडिकेट के दो सदस्य, अकादमिक काउंसिल के दो सदस्य, भौतिकी के हेड सीसीडीसी आदि मौजूद थे .
डॉ संजय गोराई बने एनइपी के कॉर्डिनेटर :
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मंगलवार को एनइपी के कोर्डिनेटर के रूप में स्नातकोत्तर के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ संजय गोराई को बनाया गया. पूर्व में इस पद का प्रभार को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ संजय यादव के पास थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है