22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कांग्रेस के ऐप पर सभी पदाधिकारियों का डाटा अपलोड होगा

कांग्रेस के प्रखंड-नगर अध्यक्ष को दिया गया प्रशिक्षण, सौ दिनों का वर्कआउट प्लान पर काम करने की जिम्मेदारी दी गयी

चाईबासा.

प्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को कांग्रेस भवन,चाईबासा में जिला के सभी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्षों काे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. कनेक्ट सेंटर के प्रशिक्षक द्वारा प्रखंड व नगर स्तर की कमेटी को संगठन की रीढ़ बताते हुए सौ दिनों का वर्कआउट प्लान पर काम करने की जिम्मेदारी दी गयी. बताया गया कि संगठन में पंचायत, मंडल, प्रखंड, नगर, वार्ड स्तर पर 12 सदस्यीय समिति कार्य करेगी. इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष व नौ महासचिव होंगे.

कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लांच किया गया है

इन सभी पदाधिकारियों का डाटाबेस अपलोड रहेगा, ताकि उनसे निरंतर संपर्क बनी रहे. कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लांच किया गया है. इस ऐप में प्रदेश कांग्रेस से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता-कार्यकर्ता अपने कार्यों की रिपोर्ट, संगठन के बारे में सुझाव व शिकायत कर सकते हैं. इस मौके पर पार्टी की एकजुटता पर जोर दिया गया. साथ ही जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही गयी. जनता को योजनाओं की जानकारी देने की बात कही गयी.

ये रहे मौजूद

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रवक्ता त्रिशानु राय , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सोनाराम कोड़ाह , विजय सिंह सामड , मंजीत प्रधान , राहुल पुरती , ललित कुमार दोराईबुरु , चंद्र भूषण बिरुवा , संजय हेम्ब्रम , शैलेश गोप , सुरेश चंद्र सावैयां , संजय हेम्ब्रम , साकरी दोंगो , सुखलाल हेम्ब्रम , मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी , छोटे लाल हेम्ब्रम , हरिचरण कुम्हार , कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel