चाईबासा. सावन की पहली सोमवारी को लेकर चाईबासा के शिवालयों की साफ-सफाई कर जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पहली सोमवारी को बाबा भोले के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शिव मंदिर कमेटी द्वारा शिवालयों में साफ-सफाई की गयी है. कांवरियों के लिए मंदिर चार बजे भोर से मंदिर खोल दिये जायेंगे. शहर के जोड़ा तालाब स्थित शिव मंदिर, बाबा मंदिर, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, खाकी मंदिर, करणी मंदिर, श्मशान घाट स्थित शिव मंदिर, कुम्हारटोली स्थित शिव मंदिर, पुलहातु स्थित शिव मंदिर, मोचीसाई स्थित शिव मंदिर, टुंगरी ओवरब्रिज स्थित शिव मंदिर, शंभु मंदिर टुंगरी, छोटा नीमडीह शिव मंदिर, सदर थाना शिव मंदिर, मुफ्फसिल थाना शिव मंदिर, डीवीसी कॉलोनी शिव मंदिर, डोंकासाई शिव मंदिर, संकोसाई शिव मंदिर के अलावा अन्य शिव मंदिरों की पूरी तरह से साफ-सफाई कर दी गयी है. शहर के डोंकासाई और जुबली तालाब शिव मंदिर में शिवभक्तों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है.
सोमवारी व्रत का महत्व :
पुजारी कहते हैं कि सावन शिवजी की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ महीना है. ऐसी मान्यता है कि सावन में भगवान शिव जल्द प्रसन्न होकर सभी तरह की मनोकामनाओं को पूरी करते हैं. सावन में हर दिन बाबा भोले और माता पार्वती की पूजा होती है, पर सोमवार का व्रत बहुत खास रहता है. शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है