चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा जिला स्कूल मैदान में 20 जुलाई से होमगार्ड बहाली होगी. कुल 1156 पदों पर बहाली के लिए 15399 आवेदन मिले हैं. इनमें नॉन टेक्निकल के 431 और टेक्निकल के 118 आवेदन शामिल हैं. शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया. मैदान में 1600 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक की मापी के निर्देश दिये. अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्था व सुरक्षा को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. यहां शारीरिक जांच, रजिस्ट्रेशन कक्ष, लेख परीक्षा, लंबीकूद, ऊंचीकूद के लिए अलग-अलग जगह तय किये गये हैं. दंडाधिकारियों का रिहर्सल कराया गया.प्रक्रिया पारदर्शी व कदाचार मुक्त होगी :
एसपी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ संबंधित कागजात, पहचान पत्र के साथ पानी की बोतल अंदर ला सकते हैं. प्रत्येक जोन में संचालित जांच परीक्षा में असफल अभ्यर्थी केंद्र से बाहर निकल जाएंगे. अगले जोन में सिर्फ सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल सकेगा.
चयनितों को 15 अगस्त के पूर्व मिलेगा नियुक्ति पत्र : डीसी
उपायुक्त ने पत्रकारों से कहा कि 20 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक बहाली चलेगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रतिबंधित सामग्री को केंद्र के भीतर लाने की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. 200-200 की संख्या में बैच तैयार होंगे. परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15 अगस्त के पूर्व नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है