चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के ए, बी व सी ब्लॉक में एक बार फिर पानी की समस्या हो गयी है. पूर्व में सबमर्सिबल पंप खराब होने के चार महीने बाद नयी कुलपति के निर्देश पर निदान हुआ था. ए ब्लॉक में नया सबमर्सिबल पंप लगने के बाद तीन ब्लॉक के 23 विभागों में समस्या का समाधान हुआ था. अब तीनों ब्लॉक की पानी टंकियां फट चुकी हैं. कर्मियों को अलग-अलग स्थान से पानी लाना पड़ रहा है. मालूम हो कि ए ब्लॉक में 8 , बी ब्लॉक में 7 व सी ब्लॉक में पीजी के विभाग हैं. इनमें लगभग 1400 विद्यार्थी व 25 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. तीनों ब्लॉक में एक हजार लीटर की दो-दो टंकियां थीं, जो फट गयी हैं. ऐसे में विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दी गयी है. इस दिशा में अबतक पहल नहीं हुई है. पूर्व में पानी की समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने आंदोलन किया था. तीसरे तल तक पानी ले जाने में परेशानी होने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है