चाईबासा.टाटा कॉलेज के बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्र संगठन ने अभिभावक व प्राचार्य संग बैठक की. संगठन के संजय सरिल देवगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में अवैध कैंटीन, जेरॉक्स दुकान व परिसर में दोनों हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे लोग जल्द खाली करें. ताकि नये बच्चों को मौका मिल सके. रेयांस सामड ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए जन आंदोलन की जरूरत बतायी. टाटा कॉलेज प्राचार्य एससी दास ने कहा कि समस्याओं का समाधान के लिए पहल की जा रही है. साथ ही अवगत कराया कि संसाधनों की काफी कमी के बावजूद पढ़ाई अच्छी से हो रही है.
शिक्षकों की कमी पर चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान
बैठक में प्रोफेसर रिंकी दोराई ने कहा कि सीमित संसाधनों के होते हुए भी हम छात्रों की समस्याओं का समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन आजकल छात्र-छात्राएं शॉर्टकट अपनाना चाहते हैं. शिक्षा का कोई विकल्प नहीं होता है. संगठन के सचिव प्रियतम पूर्ति ने शिक्षकों की कमी पर कहा कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. कॉलेज में राष्ट्रीय पर्व को छोड़कर अन्य पर्व ना मनाया जाये.अवैध रूप से रह रहे लोगों को पर होगी कार्रवाई
आदिवासी छात्रावास के प्रभारी अर्जुन बिरुवा ने कहा कि आने वाले दिनों में हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर समुचित कार्रवाई की जायेगी.कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों को अवसर दिया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य के साथ हॉस्टल के निरीक्षण के समय बहुत सारी अव्यवस्था व अनुशासनहीनता देखी गयी है. शाम को होने वाले अड्डेबाजी करने वाले लड़के न कॉलेज के हैं और ना ही हॉस्टल के हैं. बनमली तामसोय ने टाटा कॉलेज से पास आउट सभी पूर्ववर्ती छात्र, पूर्ववर्ती छात्र संगठन में जुड़ने का आग्रह करते हुए ऑफिस में जरूर आने व सभी को मिलकर कॉलेज की समस्याओं का समाधान करने पर पहल करने की बात कही.
बैठक में ये थे उपस्थित
सुशील पूर्ति, यादुनाथ तियु, प्रियतम पुरती, मंजीत सिंह बोयपाई, चंद्र मोहन, तुराम बिरुवा, जनकी सिंकु, गुरुचरण सिंकु, आसमान हासदा, डोबरो बुड़िऊली आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है