चाईबासा.छोटानागरा थाना पुलिस ने जांच अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के एक सक्रिय सदस्य जोवाहन होनहागा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नक्सली बैनर-पोस्टर बरामद हुए हैं. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार जोवाहन होनहागा छोटानागरा थाना क्षेत्र के दोलाइगड़ा गांव का रहनेवाला है. छोटानागरा थाना के पुलिस पदाधिकारी बलवंत दुबे के बयान पर 31 मार्च, 2025 को थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल उर्फ पतिराम माझी, अनमोल, रवि सरदार, जयकांत, गुरुचरण व जोवाहन होनहागा किसी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील है. जिसके बाद टीम गठन कर रविवार रात छोटानागरा के पोंगा जक्शन जानेवाली सड़क हतनाबुरू स्थित अस्थायी चेकनाका के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया. 31 मार्च की रात्रि करीब 1:50 बजे पोंगा जक्शन की ओर से एक युवक बाइक पर सवार होकर आया. उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने तेजी से भागने का प्रयास किया. पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया. बाइक की तलाशी लेने पर उसके पास से दो नक्सली बैनर मिले. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है. उसने यह भी बताया कि अनमोल, अनल, मिसिर बेसरा, रवि सरदार आदि के साथ काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है