गुवा.
गुवा थाना क्षेत्र की जटाहाटिंग बस्ती में शुक्रवार को जेएसएलपीएस की महिलाओं ने मादक पदार्थों के सेवन पर रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया. लोगों को मादक पदार्थ जैसे शराब, गुटखा, तंबाकू आदि नशीली चीजों के सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. गली-मोहल्ले में रैली निकाल कर लोगों से मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की. शराब, तंबाकू व मादक द्रव्य के बार-बार व लंबे समय तक सेवन से लत लग जाती है. वहीं, मादक द्रव्यों के दीर्घकालीन उपयोग से कई प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी यथा पागलपन, अवसाद, उत्तेजना, आक्रमकता आदि से ग्रसित हो सकते हैं. नशा व्यक्ति के हृदय व रक्त वाहिकाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.धूम्रपान से होती हैं बीमारियां
धूम्रपान से ब्रोंकाइटिस, वातस्फीति और फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. इससे सांस लेने की गति को धीमी हो सकती है. अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं. मादक द्रव्य प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है