28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिले के 64 हजार लोगों की एनीमिया जांच व स्क्रीनिंग हुई

26 जून तक जागरुकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलायेगा विभाग

चाईबासा.

सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने सिकल सेल एनीमिया जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएस ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग 26 जून तक सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरुकता एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य एनीमिया मुक्त झारखंड बनाना है.

पंचायतों में कैंप लगा एनीमिया की जांच व स्क्रीनिंग शुरू : डॉ हांसदा

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ हांसदा ने कहा कि अभियान 16 जून से प्रारंभ है. पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर टीम गभर्वती, बच्चों व किशोर-किशारियों की जांच व स्क्रीनिंग कर रही है. अब तक जिले में 64 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं. सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है. अनुवांशिक बीमारी के प्रति जागरुकता जरूरी: सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन में सभी की सहभागिता आवश्यक है. सभी के सहयोग से ही बीमारी को समाप्त किया जा सकता है. समाज में इस अनुवांशिक बीमारी के प्रति जागरुकता जरूरी है. बिरहोरों की जांच समेत जन्म प्रमाण पत्र भी बनेगा: बताया गया कि जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है. पहाड़ी क्षेत्रों में बसे लोगों में यह बीमारी यानि खून की कमी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. सिकल सेल एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. इसमें पीड़ित के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होती है. उन्होंने कहा कि धरती आबा अभियान के तहत सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में बसे बिरहोर समुदाय के बच्चों व गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel