24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : राशन में कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रखंड के मोरंग में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारियों ने कम राशन देने का आरोप लगाया.

आनंदपुर.

प्रखंड के मोरंग में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारियों ने कम राशन देने का आरोप लगाया. रविवार को राशन देने के दौरान दुकानदार हरिचरण सिंह ने अंत्योदय कार्डधारी लाभुक को 20 किलो चावल और 7 किलो गेहूं दिया. राशन लेने आये उमेश नाग, आशीष जोजो, सनिका गोप, हेरन जोजो, संजय कंडायबुरु, कुनी देवी, हेमंती सिंह, सरस्वती देवी, बसंती देवी, मगदली भेंगरा ने बताया कि दो माह का राशन एक साथ दिया जा रहा है.

अंत्योदय कार्ड पर 20 किलो चावल देने पर ग्रामीणों ने कियाविरोध

अंत्योदय कार्डधारियों को 28 किलो चावल और 7 किलो गेहूं और पीएच कार्डधारियों को प्रति यूनिट 4 किलो चावल और 1 किलो गेहूं प्रतिमाह दिया जाता है. अंत्योदय कार्ड पर 20 किलो चावल देने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. दुकानदार ने चावल का आवंटन कम होने की बात कही. इसी तरह पीएच कार्डधारियों ने भी चावल कटौती करने का आरोप लगाया. राशन दुकानदार हरिचरण सिंह ने कहा कि चावल का आवंटन 6 क्विंटल कम मिला है. इस कारण सभी लाभुकों से राशन की कटौती की जा रही है. दुकानदार ने कहा कि 28 किलो की जगह 24 किलो चावल दिया गया. ग्रामीणों ने 20 किलो चावल होने की बात कहकर तौलने की मांग की, तो दुकान बंद कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel