26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शिक्षा की मिसाल कायम कर रहा नोवामुंडी कॉलेज : मधु कोड़ा

नोवामुंडी कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कीर्ति का आयाेजन

नोवामुंडी.नोवामुंडी कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कीर्ति का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि क्षेत्र में नोवामुंडी कॉलेज शिक्षा की मिसाल पेश कर रहा है. गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कॉलेज कार्य कर रहा है. कॉलेज प्रबंधन की कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. शिक्षण के साथ कॉलेज के बच्चों को रोजगार मिल सके, इसका भी प्रयास किया जा रहा है.

टाटा स्टील के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता : गीता

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कॉलेज को नैक की मिली उपलब्धि केवल कॉलेज की नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की है. कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिला है. कॉलेज उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. नैक की ग्रेडिंग तक के सफर में टाटा स्टील का सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता.

अगले पांच साल में कॉलेज की स्थिति होगी बेहतर : डॉ संजीव

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अगले पांच साल के भीतर कॉलेज की स्थिति को और बेहतर बनाते हुए उसे ए ग्रेडिंग प्राप्त करने योग्य बनाया जायेगा. कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के अतुल भटनागर ने कहा कि कॉलेज में व्यावसायिक शिक्षण विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्ववास में कॉलेज की वार्षिक प्रतिवेदन को पढ़ा.

रंगारंग कार्यक्रम कर विद्यार्थियों ने मन मोहा

कॉलेज के वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र व छात्राओं ने नागपुरी डांस, छऊ डांस, झांसी की रानी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.

ये रहे उपस्थित

केयू के कुलसचिव डॉ पी सियाल, केयू के भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ एसके गोराई, केयू के प्रतिनिधि के रूप में डॉ संजीव कुमार सिंह, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व केयू के कुलसचिव डॉ पी सियाल आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel