27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : माइंस में काम के दौरान अलर्ट रहें कर्मी

सेल. गुवा खदान प्रबंधन की ओर से वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित

गुवा.सेल की गुवा खदान प्रबंधन की ओर से पब्लिसिटी प्रोपगेंडा कार्यक्रम (62वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह) गुवा सेल क्लब व फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा रीजन के डीएमएस आरआर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस आर सुधीर आदि ने किया. इस दौरान डीएमएस आर आर मिश्रा ने कहा कि डीजीएमएस का मुख्य मकसद है कि कोई भी खदान या उद्योग सुरक्षा के साथ आगे बढे़. पिछले एक वर्षों के दौरान सेल की गुवा खदान में एक भी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, जिससे हम कह सकते हैं कि सेल की गुवा खदान प्रबंधन सुरक्षा के प्रति काफी जागरूक व गंभीर है.

स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

कार्यक्रम में खान सुरक्षा निदेशालय, सेल व टाटा स्टील की विभिन्न खदानों के अधिकारियों ने सबसे पहले सुरक्षा देवी की पूजा की. इसके बाद अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सुरक्षा को लेकर आयोजित नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग, स्टॉल, मॉडल आदि का निरीक्षण किया. उसके बाद बच्चों ने सुरक्षा को लेकर आकर्षक व मनमोहक नृत्य व एक्ट प्रस्तुत किया. वहीं, देर रात तक आर्केस्ट्रा व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नोवामुंडी वासी रातभर झूमते रहे. ये थे मौजूद: डी विजेन्द्र, आर पी सेलबम, कमलेश राय, संजय बनर्जी, श्वेता सिन्हा, महाप्रबंधक राम सिंह आदि.

सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए : कमल

वहीं, गुवा के सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने व सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहने के उद्देश्य से हर वर्ष सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिये. जब सुरक्षा उपकरणों व नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तभी लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना के साथ-साथ उत्पादन भी है. हर दिन सुरक्षा का दिन होता है. सुरक्षा कोई विज्ञान नहीं है. आंख, कान और ध्यान लगाकर सावधानी पूर्वक काम करेंगे, तो दुर्घटना से बचेंगे. हम पुलिस को देख हेलमेट व सीट बेल्ट लगा लेते हैं और आगे जाकर खोल देते हैं, यह आदत आपके लिये जानलेवा होती है. कोई भी कार्य करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. सुरक्षा एक स्लोगन नहीं, बल्कि जीवनशैली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel