28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी : विधायक

मझगांव. आसनपाठ मवि का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चाईबासा.मझगांव प्रखंड के आसनपाठ मध्य विद्यालय का वार्षिक खेलकूद धूमधाम से मनाया गया. खेलकूद में पहली से आठवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्राथमिक कक्षा के बालकों की 50 मीटर दौड़ में अर्जुन सिंकु प्रथम, शत्रुघ्न महाराणा द्वितीय और सूर्या पूर्ति तृतीय स्थान पर रहे. बालिकाओं की रस्सी दौड़ में बबीता महाराणा प्रथम, मनीषा गागराई द्वितीय और फूलमती सिंकु तृतीय, बोरा दौड़ में शुभम सिंकु प्रथम, रमेश पिंगुवा द्वितीय, गुरुचरण पिंगुवा तृतीय स्थान पर रहे. वहीं पहली व दूसरी कक्षा के बालकों की मेंढक दौड़ में शिवा गोप प्रथम, ऋषभ सिंकु द्वितीय, मंगल पिंगुवा तृतीय, गणित रेस में सुचित्रा सिंकु प्रथम, जगदीश सिंकु द्वितीय और सीता सांडिल तृतीय रही. गोला फेंक में नरेश बिरुवा प्रथम, विभीषण पिंगुवा द्वितीय और विकास पिंगुवा तृतीय स्थान पर रहे.

विधायक फंड से दो कमरे व स्कूल कैंपस में पेवर्स ब्लॉक बिछेगा

विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है. उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों से बच्चों को जोड़ने के लिए शिक्षकों की सराहना की. कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र में कृषि और शिक्षा में बेहतर कार्य किये जायेंगे. यह क्षेत्र हाइवे, कल-कारखाने और रेल से जुड़ा नहीं है. उन्होंने आसनपाठ विद्यालय में विधायक फंड से दो कमरे और परिसर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने की घोषणा की.

खेलकूद से अनुशासन की भावना जागृत होती है : तिर्की

बीडीओ विजय रंजन तिर्की ने कहा कि खेलकूद बच्चों में सहयोग और सामुदायिकता का बोध कराता है. इससे अनुशासन की भावना जागृत होती है. यही भावना बच्चों को जीवन में काफी आगे लेकर जायेगी. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेलकूद दिवस का शुभारंभ किया.

विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता के विजेता बालक-बालिकाओं को मुख्य अतिथि विधायक निरल पुरती, विशिष्ट अतिथि पूर्व श्रम आयुक्त ज्ञानसिंह दोराईबुरु, पूर्व चीफ मैकेनिकल इंजीनियर अर्जुन मुंदुइया, मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, बीइइओ देवशंकर महापात्र, बीडीओ विजय रंजन तिर्की, सीओ विजय हेमराज खलखो, शिक्षक सह राज्य साधनसेवी कृष्णा देवगम के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विमल किशोर बोयपाई, अजय कुमार, सिकंदर बुड़ीउली, जगन्नाथ हेस्सा, प्रदीप देवगम, संजय जारिका, विद्यासागर लागुरी, मंगल सिंह मुंडा, शालिनी पूर्ति, सुरेश सिंकु, बुधराम सिंकु, प्रकाश कुमार गुप्ता, हरीश लागुरी, पप्पू बोयपाई, गोकुल पोलाई, राजेश पिंगुवा, बुलंद पूर्ति, चोला सिंकु, श्याम सिंकु, सुन्दर लाल सिंकु, मानकी सांडिल, पद्मिनी बिरुवा, मिरजू सिंकु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel