चक्रधरपुर.
जिला समाहरणालय में गुरुवार को चक्रधरपुर शहर की जलापूर्ति योजना को व्यवस्थित करने को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में जुडको को निर्देश दिया गया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए 5 अगस्त तक रेलवे, आरसीडी व अन्य विभागों से एनओसी के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करें. पीएचइडी कार्यालय परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में जलमीनार के निर्माण के लिए संबंधित विभागों से आवश्यक एनओसी मिल चुका है. वहीं, आरइओ कैंप कार्यालय परिसर में प्रस्तावित जलमीनार निर्माण के लिए अभियंता प्रमुख कार्यालय से समन्वय स्थापित करने को आरसीडी चाईबासा के अभियंता को निर्देशित किया गया है. जल संसाधन विभाग के अभियंता ने बताया कि इंटेक वेल निर्माण कार्य के लिए जुडको व जुस्को के प्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण हो चुका है. अब निर्माण कार्य आगे बढ़ाने में सहूलियत होगी.सभी विभाग व एजेंसियां तय समय पर कार्य पूरा करें
उपायुक्त ने चक्रधरपुर पीएचइडी कैंपस को ध्वस्त कर वहां नयी जलमीनार बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए सभी विभागों व कार्य एजेंसियों को समन्वय व एकजुटता के साथ कार्य करना होगा.उपायुक्त ने कहा कि योजना चक्रधरपुर नगरवासियों के लिए जीवनदायिनी योजना है. इसकी सफलता सभी विभागों के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है. उन्होंने अधिकारियों से अपील की, योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूरी करें. बैठक में पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, नगर परिषद चक्रधरपुर के प्रशासक राहुल यादव, आरसीडी एवं डब्ल्यूसीडी विभाग के अभियंता, जुस्को व जुडको के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है