23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की तीरंदाज रीता सवैयां का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए इंडिया टीम में चयन

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले की बेटी रीता सवैयां का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (विश्व विश्वविद्यालय खेलों) के लिए भारतीय टीम में हुआ है. रीता हरियाणा के सोनीपत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सलेंस में अभ्यास कर रहीं हैं. साथ ही वह गुरुकाशी यूनिवर्सिटी तलवंडी (बठिंडा) पंजाब में पढ़ती हैं.

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले की एक बेटी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (विश्व विश्वविद्यालय खेलों) के लिए भारतीय टीम में हुआ है. चाईबासा के सिकुरसाई के तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की रीता सवैयां का चयन इंडिया तीरंदाजी टीम में हुआ है. भुवनेश्वर के किट यूनिवर्सिटी में 14-15 जून को आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में रीता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी पक्की की थी. रीता सावैयां 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के चेंगदू शहर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.

सोनीपत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सलेंस में ट्रेनिंग ले रहीं रीता सावैयां

इस वक्त रीता हरियाणा के सोनीपत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सलेंस में अभ्यास कर रहीं हैं. साथ ही वह गुरुकाशी यूनिवर्सिटी तलवंडी (बठिंडा) पंजाब में पढ़ाई कर रहीं हैं. रीता सावैयां दूसरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. मार्च 2018 में वह बांग्लादेश (ढाका) में आयोजित तीसरे एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिला चुकी है. रीता सावैयां के पिता सुशील सावैयां किसान व माता सीनी कुई गृहिणी हैं. वह तांतनगर प्रखंड की छोटा कोयता गांव की रहने वाली हैं.

इन लोगों ने रीता को दी बधाई

रीता की इस सफलता पर केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र पाड़िया, उपाध्यक्ष सुशील सिंकू, सलाहकार तेजनारायण देवगम, सिद्धार्थ पाडे़या, सहसचिव हीरामानी देवगम, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सावैयां, सीता पाडिया, रानी देवगम, सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाट पिंगुवा, सुभाष जोंको, मांझी सावैयां, मंगल सिंह चांपिया, राजेंद्र गुइया, पूर्णिमा महतो, मोटाय, हरेंद्र, बीएस राव, प्रकाश राम, शिशिर महतो, रीना, हरिश्चंद्र केराई, रेंशो पूर्ति, करन कर्मकार, गंगाधर नाग, जानो एवं सुमित, रमेश, शीतल जारिका व अन्य ने बधाई दी है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है वर्ल्ड यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स

बता दें कि विश्व विश्वविद्यालय खेल एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है. इसमें कई खेलों का आयोजन किया जाता है. इस खेल का उद्देश्य विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों को खेल के माध्यम से आपस में मिलने-जुलने और अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर देना है. विश्व विश्वविद्यालय खेल नगरीय और उपनगरीय क्षेत्रों में आयोजित होते हैं.

वर्ल्ड यूनवर्सिटी गेम्स में शामिल हैं ये खेल

इस खेल में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, गोल्फ, हॉकी, जिम्नास्टिक्स, स्क्वॉश, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, वालीबॉल समेत कई अन्य खेलों में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है. इन खेलों में खिलाड़ी की दक्षता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकलन किया जाता है. विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर होता है, जिसमें वे कई नयी तरह की चीजें सीख सकते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel